Sunday, September 27, 2020

भारतीय वायु सेना मैं जाने का सुनहरा मौका

 भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाली अभ्यर्थियों को खुशखबरी

 स्थान- 5, एयरमैन सिलेक्शन बोर्ड जोधपुर

 भारतीय वायुसेना में अब शुरू की ओपन भर्ती ली जाएगी जिसमें पहले फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा यह भर्ती केवल राजस्थान वालों के लिए है जिसका सेंटर केवल जोधपुर रखा गया है भर्ती में शामिल होने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए और क्या-क्या करवाना होगा देखिए नीचे विस्तार से

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

 यह भर्ती केवल साइंस वाले विद्यार्थियों के लिए ही है जिन विद्यार्थियों ने PCMमें 50% से ऊपर है l

 रजिस्ट्रेशन करने की तिथि- 27 सितंबर व 28 सितंबर रखी गई है तो आज ही रजिस्ट्रेशन कर दे site busy हो सकती  है

 आयु सीमा- 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 दोनों date शामिल है l

 भर्ती तिथि - 9 अक्टूबर के 19 अक्टूबर तक रखी गई है और प्रत्येक दिन 175 कैंडिडेट को बुलाया जाएगा जिसका रजिस्ट्रेशन पहले होगा उनको सबसे पहले बुलाया जाएगा

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

 प्रथम चरण-

 1.फिजिकल टेस्ट- सबसे पहले 1.6km की दौड़ करवाई जाएगी जिसमें 6. 30 मिनट 

 10 - push up

 10 - sit-up

20- उठक बैठक

 इतना करने के बाद आपका फिजिकल फिट माना जाएगा

 दूसरा चरण-

 दूसरे चरण में आपका पेपर लिया जाएगा जिसमें फिजिक्स मैथ और इंग्लिश के क्वेश्चन आएंगे प्रत्येक क्वेश्चन 1-1 नंबर का होगा और प्रत्येक गलत आंसर का 0.25 अंक काटा जाएगा अगर कोई प्रसन्न आप अटेंड नहीं करते हो तो उसका जीरो नंबर मिलेगा

 एग्जाम पास करने के बाद आप को मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

 तृतीय चरण- 

तीसरे चरण में आपका मेडिकल होगा मेडिकल के अंदर ब्लड की चेकअप, यूरिन का चेकअप, x-ray होगा l

 इसके पश्चात आपका आंख,  नाक, मुँह के दाँत का चेक होगा 

 इसके पश्चात हाथ के अंदर बैंड, नॉक नी, फ्लैट फुट इत्यादि चेकअप किया जाएगा

 यह सब पास करने के पश्चात आपसे कुछ फार्म भरवाए जाएंगे

 चतुर्थ चरण 

 चौथे चरण में जो भी अभ्यर्थी पास हुए है उनका डाक्यूमेंट्स का चेकअप होगा डॉक्यूमेंट में सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट  देखे  जाएंगे. 

 ओरिजिनल डॉक्यूमेंटफिजिकल के टाइम भी देखे जा सकते हैं तो सभी डॉक्यूमेंट साथ में लेकर जाना है ओरिजिनल और उसके साथ में 1-1 सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी, 8 ब्लू पर्दे के पीछे वाली फोटो फोटो के अंदर दोनों कान साफ दिखाई देनी चाहिए

 किसी भी प्रकार की भर्ती की जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

 पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी अभ्यर्थी लाभान्वित हो सके रजिस्ट्रेशन के केवल 2 दिन ही है 27 और 28 सितंबर


No comments:

Post a Comment