हिंदी करेंट अफेयर्स : 19 अक्टूबर 2017
1. इस्कॉन गोवेर्धन ईको विलेज को ग्रीन प्लैटिनम अवार्ड दिया गया.
इस्कॉन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस्कॉन गोवर्धन ईको विलेज को ग्रीन प्लैटिनम अवार्ड दिया गया. राजस्थान स्थित पालघर जिले में इस्कॉन (अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) द्वारा स्थापित किए गए पर्यावरण अनुकूल गोवर्धन गांव को ‘ग्रीन प्लैटिनम पुरस्कार’ दिया गया.
2. जार्ज सॉन्डर्स को मिला 2017 का मैन बुकर पुरस्कार.
लघु कथाओं के प्रसिद्ध अमेरिकी लेखक जार्ज सॉन्डर्स को ‘लिंकन इन द बाडरे’ के लिए फिक्शन श्रेणी में वर्ष 2017 के मैन बुकर पुरस्कार से नवाजा गया है. इस उपन्यास में अब्राहम लिंकन के उस दर्द को बयान किया गया है जो उन्हें उनके युवा पुत्र के निधन पर हुआ था.
3. हाल ही में CM योगी आदित्यनाथ ने कोनसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में दिवाली मनाएंगे. यूपी सरकार की ओर से इसके लिए काफी तैयारियां की गई हैं. कहा जा रहा है कि अयोध्या में सरयू नदी के तट पर करीब 1 लाख 71 हजार दीये जलाए जाएंगे.
4. हाल ही में वूशु वर्ल्ड चैंपियनशिप में किस भारतीय खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता है?
वूशु वर्ल्ड चैंपियनशिप में पूजा कादियान ने गोल्ड मेडल जीता है| पूजा वूशु वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाडी है| पूजा ने 75 किलोग्राम वर्ग के वूशु वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रूस की इवजिनिया स्टेपानोवा को हराकर गोल्ड जीता है
5. भारत और जापान के बीच तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर.
भारत और जापान ने 17 अक्टूबर 2017 को तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (टीआईटीपी) पर सहयोग ज्ञापन समझौते को पूरा किया. इस सहयोग ज्ञापन पर भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालाय की ओर से धर्मेन्द्र प्रधान और जापान की ओर से जापान के स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्री कात्सू नोबो कातो ने हस्ताक्षर किया.
6. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने #आई एम दैट वुमैन अभियान शुरु किया.
महिलाओं में महिलाओं के खिलाफ लिंग पूर्वाग्रह समाप्त करने के एक प्रयास के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 17 अक्टूबर 2017 को #आई एम दैट वुमैन ऑनलाइन अभियान की शुरूआत की.
7. सऊदी अरब में पहली बार महिला खेल संघ की अध्यक्ष बनी.
सऊदी अरब में हाल ही में पहली बार किसी महिला को खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. राजकुमारी रीमा बिंत बंदर बिन सुल्तान को बहु-खेल संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. राजकुमारी रीमा पुरुष और महिला खेलों से जुड़े संघ की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला हैं
8. अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड एच थैलर को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार.
अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड एच थैलर को वर्ष 2017 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने के लिए चुना गया. उन्हें इस पुरस्कार के लिए अर्थव्यवस्था और साइकोलॉजी के मध्य अंतर कम करने के लिए चयनित किया गया.
9. इंग्लैंड की महिला तीरंदाज को गले लगाने पर किस भारतीय कोच को सस्पेंड किया गया है.
भारत के कंपाउंड तीरंदाजी कोच सुनील कुमार को भारतीय तीरंदाजी संघ ने अर्जेंटीना में युवा विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के दौरान ब्रिटेन की टीम की एक महिला सदस्य के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में निलंबित कर दिया है. यह घटना आधिकारिक अभ्यास सत्र के दौरान हुई.
Leave a Reply