Tuesday, September 15, 2020

BSF RO/RM मेडिकल संबंधित 10 महत्वपूर्ण बातें इन 10 बातों का सभी कैंडिडेट ध्यान रखें क्या है 👇👇👇👇👇👇

बीएसएफ रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक संबंधी सभी जानकारी नीचे दी गई हैबीएसएफ रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के फाइनल मेडिकल चल रहे हैं जो 14 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेंगे. जो भी कैंडिडेट मेडिकल देने के लिए जाएंगे क्या-क्या डॉक्यूमेंट लेकर जानी है देखिए संपूर्ण जानकारी👇👇👇👇


1. एक सफेद कलर का लिफाफा

2. कम से कम ₹27 की डाक टिकट यहीं से ज्यादा भी लेकर जा सकते हैं

3. चार पासपोर्ट साइज फोटो

4. डिस्क्रिप्टिव वाले एडमिट कार्ड की 4 कॉपियां लेकर जानी है

5. सभी डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल लेकर जानी है और सभी डाक्यूमेंट्स की एक एक फोटो कॉपी भी साथ में लेकर जाना है

6. खाने के लिए सेव या फ्रूट्स साथ में लेकर जाना

7. जिस सेंटर पर भी मेडिकल है वहां पर हो सके तो एक दिन पहले ही जाना

8. अगर किसी को सर्दी जुखाम है तो टेबलेट वगैरा लेकर जाना और बीपी की टेबलेट अवश्य साथ में लेकर जाए अगर ऐसा लगे कि बीपी बढ़ रही है तो एक टेबलेट ले सकते हो

9. जिस दिन मेडिकल है उस दिन सुबह हल्का भोजन करके जाना है बाजार से खरीदी हुई कोई भी चीज नहीं खाना है केवल फल फ्रूट ही साथ में लेकर जाये 

10. सबसे अंतिम बाद ऑफिसर के साथ में ज्यादा होशियार बनने की कोशिश ना करें अगर कुछ भी गलत करते पाए गए तो मेडिकल का पॉइंट डाल देंगे

            Best of luck    जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳


No comments:

Post a Comment