REET 2022 Exam Latest News |
इस पोस्ट में माध्यम से हम आपके पास REET Exam Latest News In Hindi में पहुचाते हैं। यहाँ हम आपके साथ रीट परीक्षा 2022 के लेवल 1 और लेवल 2 के पेपर 1, पेपर 2 से संबधित सभी जानकारी हिंदी में सबसे पहले देने का प्रयास करते हैं।
इस पोस्ट के माद्यम से आपको राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर में अपडेट होने वाली रीट परीक्षा संबंधित ख़बरें आपको सोर्स के साथ प्रदान करते हैं। इसके अलावा हम आपके साथ Twitter, Facebook आदि पर रीट टीचर परीक्षा 2022 न्यूज़ को भी आपके साथ शेयर करते हैं।
Also View:
· REET Level-2 Study Material Notes PDF Download
· REET Level-1 Study Material Notes PDF Download
REET 2022 Exam Latest News Today In Hindi
इस पोस्ट के माद्यम से रीट परीक्षा की एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड डेट, रीट परीक्षा का परिणाम, रीट परीक्षा की आंसर की आदि के बारे में जानकारी शेयर करते हैं।
REET 2022 Exam Date Paper 2 - Updated On September 24th, 2022
Danik Bhaskar अखबार में छपी खबर के मुताबिक रीट परीक्षा का पेपर २ [मैन्स] अगले साल 5 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। यह परीक्षा अगले साल RSMSSB द्वारा आयोजित करवाई जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया है की रीट परीक्षा अगले साल जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में आयोजित करवाई जाएगी। रीट परीक्षा का पेपर 1 के लिए परीक्षा इसी साल 23 और 24 जुलाई को आयोजित करवाई गयी थी। रीट परीक्षा के माद्यम से 46500 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी
REET 2022 Result Paper 1 - Updated On September 24th, 2022
रीट 2022 के पेपर 1 की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित करवाई गयी थी। इस परीक्षा के ऑफिसियल आंसर की बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। इसके साथ ही रीट परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की आपत्ति दर्ज करने के अंतिम दिनांक 25 अगस्त, 2022 थी। अभी 16 लाख कैंडिडेट इस परीक्षा के रिजल्ट का इन्तेजार कर रहे हैं। यदि अभी की लोकल मीडिया रिपोर्ट के मने तो इस भर्ती का परिणाम कल यानी 25 सितम्बर 2022 को जारी किया जा सकता है।
Objection on REET Answer Key - Updated On August 26th, 2022
दोस्तों माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा रीट परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की आपत्ति दर्ज करने के अंतिम दिनांक 25 अगस्त, 2022 थी। जल्द ही बोर्ड ऑफिसियल आंसर की आपत्ति पर विचार करने के बाद फ़ाइनल ऑफिसियल आंसर दो या तीन दिन में जारी कर देगा। जैसा की मैंने आपको पिछली अपडेट में बताया है की लेवल 1 और लेवल 2, पेपर 1 के लिए ऑफिसियल आंसर की वेबसाइट पर जारी कर दी है। रीट भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जल्द ही जारी की जा सकती है।
· Rajasthan REET Official Answer Key 2022 – Level 1 & Level 2
फाइनल आंसर की जारी होने के कुछ समय बाद संभावना जताई जा रही है कि रीट भर्ती का रिजल्ट 28 या 29 सितम्बर तक जारी किया जा सकता है। आप REET Result 2022 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट reetbser और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर सबसे पहले देख सकते हैं।