राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड rsmssb के चेयरमैन बीएल जतावत ने दिया अपने पद से इस्तीफा
पिछले कुछ भर्तियों में पेपर के फर्जीवाड़े की कुछ घटनाएं सामने आई थी पता कुछ पेपर भी आउट हो गए थे इसी को लेकर काफी लंबे समय से Bl jatawat को हटाने की समय-समय पर मांग उठ रही थी कई बार इनके विरोध में एप्लीकेशन दी जा चुकी है आज उन्होंने खुद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है यह इस्तीफा राज्य सरकार ने तुरंत प्रभाव से स्वीकार किया है
बीएल जतावत आरएसएमएसएसबी बोर्ड का एग्जाम का कैलेंडर सही तरीके से नहीं करा पाए सभी प्रतियोगी परीक्षाएं
सबसे बड़ी भर्ती घोटाला लाइब्रेरियन भर्ती का था इस भर्ती में तीन बार एग्जाम डेट घोषित करने के बाद भी तथा इसके बाद दो बार एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर आने के बाद भी एग्जाम नहीं करा पाए और अंत में कोरोना का हाल में एग्जाम करवाई गई और इस एग्जाम की मेरिट लिस्ट बहुत ज्यादा जाने का कारण है कि कहीं ना कहीं सिस्टम में गड़बड़ी हुई है जिससे बच्चों में आक्रोश का माहौल है इसी को लेकर सरकार से बच्चे अपील कर रहे थे कीबोर्ड को सही समय पर नहीं चेंज किया गया तो आने वाली भर्तियों में भी बहुत बड़ा नुकसान होगा अब पटवारी भर्ती होनी थी जिसकी एग्म डेट फिक्स होने के बाद भी आगे स्थगित कर दिया गया है यह सिस्टम में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ कमी जरूर है जो नए चेयरमैन होंगे वह कैसा करेंगे देखेंगे
No comments:
Post a Comment